________________
आधुनिक हिन्दी जैन साहित्य : सामान्य परिचय
का चरित्र कथा - रूप में बहुत से लेखकों ने अंकित किया है। सभी का आधार - स्थल प्राचीन ग्रन्थ होने से कथा वस्तु में समानता के साथ वास्तविकता प्रतीत होती है, थोड़ा-बहुत परिवर्तन अवश्य किया गया होता है। शैली भी प्रायः समान रहती है। श्री वसंत कुमार जैन ने भगवान शांतिनाथ, पार्श्वनाथ, ऋषभदेव तथा महावीर के चरित्र - ग्रन्थ लिखे हैं। उसी प्रकार नेमिनाथ एवं राजुल को लेकर भी कितने ही लेखकों ने चरित्र - ग्रन्थों की रचना की है। जिनका नामोल्लेख यहां किया जाता है1. वर्द्धमान महावीर
2.
भगवान पार्श्वनाथ
3.
भगवान महावीर -
4. वर्द्धमान महावीर
5. चौबीस तीर्थंकर
6. तीर्थंकर महावीर
7. संभवनाथ चरित्र
8. श्री आदिनाथ चरित्र
9. महावीर जीवन - प्रभा
10. सती चन्दनबाला
11. भगवान महावीरएक अनुशीलन
12. भगवान महावीर की आदर्श जीवनी
13. भगवान महावीर और
महात्मा बुद्ध14. चतुर महावीर - 15. भग अरिष्टनेमि और
कर्मयोगी श्रीकृष्ण
16. महावीर मेरी दृष्टि में17. श्रमण भगवान महावीर -
इन सभी चरित्र - ग्रन्थों के
श्री कामताप्रसाद जैन व दिगम्बर दास जैन
श्री कामताप्रसाद जैन
श्री कैलाशचन्द्र शास्त्री
श्री जगदीशचन्द्र जैन
डा० देवेन्द्रकुमार
श्री मधुकर मुनि, नूतन मुनि श्री ईश्वरलाल जी जैन
125
श्री प्रताप मुनि
श्री आनंद सागर जी महाराज जवाहलाल जी महाराज के व्याख्यानों को हुकुमचंद जी ने संपादित कर प्रकाशित
करवाया।
देवेन्द्र मुनि
पं. सुखलाल जी
कामताप्रसाद जैन
स्वामी सत्य भक्त
देवेन्द्र मुनि आचार्य रजनीश
श्री कल्याण विजय गणी विषय में विस्तार से लिखना अनावश्यक-सा