________________ नीति-शिक्षा-संग्रह (25) ~~~~~~~~~~~ 62 जहर मिली हुई चीज को खाते ही चकोर की आखें बदल जाती हैं, कोयल की आवाज बिगड़ जाती है, मोर घबरायासा होकर नाचने लगता है, तोता मैना पुकारने लगते हैं, हंस अत्यन्त शब्द करने लगता है, भौंरा गूंजने लगता है, सांभर आंसू गिराने लगता और बन्दर बार बार टट्टी करने लगता है। 63 अगर दूध पानी मादि पतले पदार्थों में जहर मिला होगा तो उन में अनेक भांति की लकीरें सी हो जायेंगी, या झाग और बुल बुले पैदा हो जावेंगे, या उन चीजों में छाया नहीं दिखाई देगी, अगर दिखाई देगी तो पतली पतली अथवा बिगड़ी हुई सी दिखाई देगी। 64 विषमिश्रित भोजन खाकर मक्खिया और कौवे तत्काल मर जाते हैं। 65 यदि दाल भात शाक आदि में विष मिला होगा तो वे तत्काल ही बासी हुए या बुसे हुए. से मालूम होने लगेंगे / सब पदार्थों की सुगन्ध और रस- रूप मारे जायेंगे / पके फल जहर मिलाने से फूट जाते हैं, या नर्म पड़ जाते हैं और कच्चे फल पके से हो जाते हैं। 66 विष मिला हुआ अन्न मुँह में जाते ही जीभ कड़ी पड़ जाती है, भन्न का स्वाद ठीक नहीं मालूम होता, जीभ में जलन या पीड़ा होने लगती है।