________________ ( 66 ) यह 'गरम अफवाह है कि सम्राट् इस वर्ष शरद् में भारत पधारेंगे / १२पञ्जाब व्यवस्थापक-सभा की बैठक इस सप्ताह होगी, मोर उसमें कुछ मावश्यक विषयों पर वाद विवाद होगा। १३-बह शीघ्र ही शिक्षा में अपने बड़े भाई से मागे निकल जायगा / १४-यदि बुधवार को छुट्टी हुई, तो हम सब सिनेमा (चल चित्र) देखने जायेंगे। १५-क्या आप पञ्जाव व्यवस्थापक सभा के सदस्य-निर्धारित होने के लिये हमारे इलाके से खड़े होंगे। 16-- यह धोबी सप्ताह में एक बार कपड़े ले जाया करेगा पौर धोकर चार दिन में लौटा दिया करेगा। १७-चपरासी 'मेरो डाक मेरे मकान पर प्रतिदिन सायंकाल पहुंचाता रहेगा'। १८-सहायक सेना पहुँचने पर पहले शत्रु ने किले पर अधिकार प्राप्त कर लिया होगा। __ संकेत–लुट् लकार सामान्यतः भविष्यत् मात्र की क्रियामों को सूचित करता है / विशेषतः उन क्रियामों को जिनका 'आज' से सम्बन्ध हो / १-उदाहरणार्थ-मैं जाता हूँ और बच्चे को खोजता हूँ 'यास्यामि विनेष्यामि च जातकम्' में आज की घटना का निर्देश है। यहाँ भविष्यत् का निकटवर्ती वर्तमान काल है / यहाँ लट का प्रयोग भी साधु होगा। २-उपाध्यायश्चेदिदानीमागमिष्यति एते युक्ता प्रध्येष्यामहे / यहाँ 'पाशा' (पाशंसा ) शब्द के द्वारा न कही जाने से गम्यमान है, परन्तु यदि "पाशंसा है" (माशंसामहे) का 'पाशंसावचने लिङ्' ( 3 / 3 / 134 ) प्रयोग किया जाय तो लट् की जगह विधि लिङ् का ही प्रयोग करना होगा। ४–तस्य पुत्रो जनिष्यते योऽग्निष्टोमेन यक्ष्यते / ५–भागामिनी पूर्णिमा महतोत्सवेनाभिनन्दिष्यते / ८-यदि तेऽसन्मार्गमभिनिवेक्ष्यन्ते तदाऽवश्यं प्रलेष्यन्ते। लीड दिवा० मा०।१०माशके क्षतानि ते चिरेण संरोक्ष्यन्ति / भद्रे च वर्षाः / वर्षासु वंजातीयकानि प्रणानि विक्रियन्ते / रुह भ्वा०प० / १५-प्रप्यस्मत्प्रदेशात् प्रतिनिधिः सन् व्यवस्थापिकायाः पञ्चापपरिषदः सदस्य इति निर्वाचितमात्मानमेषिष्यसि ? 1-1 बहुल: प्रवादः, विसुमरा किंवदन्ती। 2-2 मग्रजमतिक्रमिष्यति (प्रतिशयिष्यते ) / 3-3 मन्नाम्ना प्राप्त लेखम् (द्वितीया)। 4-4 हारयिव्यति। 5-5 वशे करिष्यति, हस्ते करिष्यति, पधिकरिष्यति / * यह लुट् का भी विषय है।