Book Title: Anuvad Kala
Author(s): Charudev Shastri
Publisher: Motilal Banarsidass Pvt Ltd

View full book text
Previous | Next

Page 224
________________ [ 173 ] में ग्रस्त है / २१-बांस की बनी हुई ये टोकरियां' कितनी सुंदर लगती हैं, यद्यपि ये देरतक नहीं चलेंगी। संकेत-१-यदा विभावरी व्यभासीत्तदा द्वारिकामभि प्रायाम / ३-तो उसने....."तदा तया स बलाद्धस्ते धृतः / ४-यथा रामो नृतमस्तथा सीतापि स्त्रितमा (स्त्रीतमा)। यहाँ 'नद्याः शेषस्यान्यतरस्याम्' (6 / 3 / 43) से पूर्व पद को विकल्प से ह्रस्व होता है / ५-हा, लुब्धो वृषलः शीतेन / तपस्वी नैकमपि बासः परिधत्ते / 'लुब्ध' के इस अर्थ के लिये 'लुभो विमोहने' (7 / 2 / 54) की वृत्ति देखो / ७-तू मेरा क्या बिगाड़ेगा-(क्रुद्धः) किं मां करिष्यसि / ऐसा ही शिष्ट व्यवहार है / देखो महा० वन० 206 / 24 / ६-शौयं च निर्भीकता च दया च दाक्षिण्यं चेति सहजाताः पार्थेन गुणाः। १०-काकः कायति, पिकश्चापि कायति / पूर्वः कारव इत्युच्यते, इतरस्तु कलरवः / १४-पङ्कजानि प्रातरुत्कुचन्ति सायं च संकुचन्ति / १६-परमकण्ठेन (महता कण्ठेन, तारस्वरेण) किं क्रोशसि ? नहि ते हस्तस्त्रुटितः पादो वा भग्नः / १७-येन दोषेण स संभावितः, न जातु स तस्मिन्स्वप्नेपि संभाव्यते / यहाँ संभावितः-संयोजितः, अभियुक्तः / १८-अस्य कशिपुन उपबर्हणं मलीमसं जातमिति परिवर्तयेदम् / कशिपु (नपुं०) अन्न और आच्छादन (एक साथ दोनों) का वाचक भी है। अभ्यास-२६ १-ज़रा ठहरो, मैं अभी आया, आप को देर तक नहीं रोकूँगा। २-*मेरी इच्छा है कि किसी तरह राम मेरे जीते जी राजा बन जाय / ३-यह समतल मार्ग है, इस पर चलना आसान है / ४-२अपनी प्रतिज्ञा को पूर्ण करो२, परिणाम को मत सोचो। ५-तब पावनी जाह्नवी के तोर पर स्थित राम और लक्ष्मण ने स्नान किया, और आचमन करके 3 सन्ध्योपासन किया / ६-पाज हमारे पास ठहरो, कल सबेरे चले जाना / क्या जल्दी है ? यह भी तो तुम्हारा अपना घर है / ७-मैं पहले, मैं पहले-इस प्रकार प्रसन्नचित्त छात्र गुरु के आदर्शों का पालन करते हैं। ८-रात भर आकाश बादलों से घिरा रहा, दिन निकलते ही न जाने बादल कहां चले गये। ६-यदि किसी दूसरे कार्य में विघ्न न हो तो अपने नौकर को कुछ मिनटों के लिये हमारे साथ बाजार तक 1-1. त्वचिसारस्य विकारा इमे करण्डाः / 2--2. प्रतिज्ञामपवर्जय / 3-3. कृतोदको / 3-3. उदितेऽहनि (रा० 2 / 14 / 42) / 5-5. कार्यान्तरान्तरायमन्तरेण / 6.-6. काश्चित्कलाः (द्वितीया)।

Loading...

Page Navigation
1 ... 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278