________________ ( 158 ) क्या तुमने उसका खून किया है या नहीं। १२-यह सुनकर वह पापे से बाहर हो गया और अनाप-शनाप बकने लगा। १३-इस दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गया / यदि गाड़ी पहाड़ से टकरा कर खाई में गिर जाती तो उसकी हड्डी पसली का पता न चलता / १४-जैसे बाप वैसे बेटा। यदि पं० श्री मोतीलाल जी ने देश सेवा के निमित्त आराम हराम कर दिया तो उनके सुयोग्य पुत्र पं० जवाहरलाल जी ने देशोद्धार के लिये कौन सा कष्ट नहीं सहा ? 15- इधर कॅप्रा और उधर खाई / १६-हँसते-हँसते हमारे पेट में बल पड़ गये / १७जाको राखे साइयां मार सके न कोय / बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय // ____ संकेत-१-बाल एवासि, अनभिज्ञोऽसि लोकवृत्तान्तस्य साम्प्रतिकस्य / २यद् भावि तद् भवतु, नाहं तस्य पुरः शिरोऽवनमयिष्यामि / ४-अहःकतिपयानि सम्पदस्ततो व्यापदः / ७-पूर्व स स्वां सम्पत्ति बन्धकेदात् (माधिमकरोत, आधात्, प्राषित मा० लुङ्) साम्प्रतम् ऋणशोधनेऽक्षमतामुद्घोषयति / - तस्मा उत्कोचं (मामिषम्) देहि, तेन तव कार्य सेत्स्यति / ११-माऽप्रस्तुतं लापीः (माऽप्रस्तुतं लपीः) सुनिश्चितं ब्रू हि किं त्वया तस्य वधः कृत उत नेति / १३मस्मिन्दुर्योगे देवात्तस्यासवो रक्षिताः / १४-पितरमनुगतः पुत्रः / अभ्यास-१४ १-बालक को दवाई दे दो, नहीं तो वह सारी रात रोता ही रहेगा / २-कुल को कलंकित करनेवाले तेरे जैसे का जन्म न होता / तुम्हारे दुर्व्यवहार से जो हमें दुःख हो रहा है, वह कहा नहीं जाता। ३-चोर कमरे में ऐसे चुपके से घुसा जैसे मकड़ी मक्खी को पकड़ती है। ४-मछलियां जल में ऐसी शीघ्रता से तैरती हैं, जैसे पृथ्वी पर खरगोश भागते फिरते हैं। ५-तुम्हें पुस्तकों को चुनने में इस प्रकार सावधान होना चाहिये, जैसे तुम अपने मित्र चुनते हो / ६-इन दो पहलवानों में यह कम प्रसिद्ध है, क्योंकि इसने कम कुश्तियां लड़ी हैं और कम पहलवानों को पछाड़ा है / ७-इन दो कपड़ों में से यह कपड़ा 1-1. कुक्षिपरिवर्तोऽजनि। 2-2. लूता, अर्पनाभि / 3-3. यथा सुहद्धरणे / 4-4. परास्ताः , निर्जिताः।