________________
ठीक है एबी, एक पादरी के रूप में मेरे लिए इसकी सख्त मनाही है कि तुमको मैं अपने साथ रखू लेकिन यह देखते हुए कि पिछले कई सालों से तुम मेरे इतने अच्छे मित्र रहे हो, मैं तुम्हें बस, इस बार की अनुमति दूंगा।
उसी शाम वे पश्चात्ताप कक्ष में बैठ गए, पादरी सामने बैठा था, और एबी, अत्याधिक उत्सुकतापूर्वक, पीछे। उसी समय पर्दे के पीछे से एक पुरुष की आवाज सुनाई दी
फादर, मैंने जघन्य पाप किया है।
तुमने क्या किया है, मेरे बेटे?
पिछली रात मैंने दो औरतों के साथ सहवास किया है।
ठीक है, तब तुम दान-पात्र में दो पाउंड रख दो, तुम्हारे पाप क्षमा कर दिए जाएंगे।
एबी बेहद रोमांचित हो गया। अब दूसरे व्यक्ति की आवाज सुनाई पड़ी :
फादर, मैंने घनघोर पाप किया है
तुमने क्या किया है, मेरे बेटे?
पिछली रात मैंने तीन औरतों के साथ समागम किया है
ठीक है, तब तीन पाउंड दान-पात्र में डाल दो, और तुम्हारे पाप क्षमा कर दिए जाएंगे, मेरे बेटे।
एबी अब अपने आपको और ज्यादा नहीं रोक पाया :
धन कमाने का क्या तरीका है; कितनी आश्चर्यजनक व्यवस्था है। मेरा एक काम कर दो। अगला मामला मुझे सौंप दो, ताकि मैं जरा थोड़ा अभ्यास कर लूं।
ठीक है, एबी, कायदे की बात तो यह है कि इसकी अनुमति नहीं है, लेकिन यह देखते हुए कि तुम वर्षों से मेरे दोस्त रहे हो, मैं तुम्हें केवल इस मामले की अनुमति देता हूं।
अत: उन्होंने स्थान बदल लिए और एबी सामने प्रतीक्षा में बैठ गया। इस बार एक महिला की आवाज सुनाई दी :
फादर मैंने भीषण पाप किया है।
अब, अब यह क्या है जो तमने कर डाला?
पिछली रात मैंने चार पुरुषों के साथ संसर्ग किया है।