Book Title: Agam 06 Ang 06 Gnatadharma Sutra Part 02 Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Surendra Bothra, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
ज्ञाताधर्मकथांग सूत्र (भाग: २)
PEO
मा
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
--
चित्र परिचय THE ILLUSTRATIONS EXPLAINED
चन्द्रमा का उपनय : गुण हानि-वृद्धि चित्र : ३
१. जिस प्रकार कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा का चन्द्रमा पूर्णिमा के चन्द्रमा से कान्ति, दीप्ति, प्रभा-मंडल आदि में कुछ हीन होता है। द्वितीया का चन्द्रमा उससे कुछ अधिक हीन होता हुआ क्रमशः घटता-घटता क्षीण, क्षीणतर दशा में पहुँचते हुए अमावस्या के दिन वह प्रभा, कांति, दीप्ति, ज्योत्स्ना आदि सभी गुणों से नष्ट हो जाता है। इसी प्रकार दीक्षित होने के पश्चात् जो साधु-साध्वी क्षमा, ऋजुता, आदि श्रमणधर्मों से हीन, हीनतर होता जाता है, वह एक दिन अमावस्या के चन्द्रमा के समान सर्वथा गुणहीन स्थिति को प्राप्त हो जाता है।
२. जिस प्रकार शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा का चन्द्रमा अमावस्या के चन्द्रमा की अपेक्षा शुक्लता, कांति, प्रभा-मंडल आदि में कुछ अधिक होता है और फिर द्वितीया, आदि को क्रमशः उससे श्रेष्ठ स्थिति प्राप्त होता हुआ पूर्णिमा के दिन प्रभा, ज्योत्स्ना, आदि गुणों में श्रेष्ठतम हो जाता है, उसी प्रकार दीक्षित होने के पश्चात् जो साधु-साध्वी अपने क्षमा आदि श्रमणधर्मों में वर्द्धमान रहता है वह एक दिन श्रेष्ठतम गुणों से परिपूर्ण बन जाता है।
(दशम अध्ययन)
THE MOON: GROWTH AND DECLINE OF VIRTUES
ILLUSTRATION: 3
1. During the dark fortnight of a month the moon gradually declines in its attributes like its whiteness, glow, etc., and at last on the darkest night (moonless night) it is devoid of all its attributes. In the same way, the ascetic who starts to decline in ascetic virtues like clemency, beneficence, etc. goes on declining slowly and in the end is devoid of any virtue.
2. Also, during the bright fortnight the moon grows every day in these attributes and on the full moon night it is at its best. In the same way the ascetic who starts to progress in the prescribed virtues, and continues to do so, at last acquires perfection.
(CHAPTER - 10)
ces ve
JNĀTĀ DHARMA KATHĀNGA SŪTRA (PART-2)
For Private & Personal Use Only
Jain Education International
www.jainelibrary.org