________________
Niyamasāra
नियमसार
मार्ग और उसका फल - The path and its fruit -
मग्गो मग्गफलं ति दुविहं जिणसासणे समक्खादं । मग्गो मोक्खउवायो तस्स फलं होइ णिव्वाणं ॥२॥
जिन शासन में मार्ग और मार्गफल इस तरह दो प्रकार का कथन किया गया है। इनमें मोक्ष का उपाय, अर्थात् सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यक्चारित्र, मार्ग है और निर्वाण की प्राप्ति होना मार्ग का फल है।
The Jaina Doctrine has twofold exposition: the path (mārga) and the fruit (phala) of the path. The path, constituting right faith (samyagdarśana), right knowledge (samyagjñāna), and right conduct (samyakcăritra), is the way to attain liberation and the fruit is the attainment of liberation (moksa, nirvāna).
EXPLANATORY NOTE
The soul (jīva) must continue to exert till it attains the supreme goal. After attaining the supreme goal, nothing remains to be done. Liberation (moksa, nirvana) is the supreme goal. What is the state of the soul when it attains liberation?
Acārya Amrtacandra's Purusārthasiddhyupāya:
नित्यमपि निरुपलेपः स्वरूपसमवस्थितो निरुपघातः । गगनमिव परमपुरुषः परमपदे स्फुरति विशदतमः ॥२२३॥
सदा ही कर्मरज से रहित, निजरूप में भले प्रकार ठहरा हुआ, उपघात-रहित, अत्यन्त निर्मल उत्कृष्ट परमात्मा आकाश के समान उत्कृष्ट पद में - लोक शिखर के अग्रतम स्थान में अथवा उत्कृष्ट स्थान में - प्रकाशमान होता है।