________________
11 - THE SUPREME ESSENTIAL
निश्चयपरमावश्यक अधिकार अन्तरात्मा और बहिरात्मा - The introverted- and the extroverted-soul - आवासएण जुत्तो समणो सो होदि अंतरंगप्पा । आवासयपरिहीणो समणो सो होदि बहिरप्पा ॥१४९॥
जो श्रमण आवश्यक से युक्त है वह अन्तरात्मा है, और जो आवश्यक से रहित है वह श्रमण बहिरात्मा है।
The ascetic (muni, śramaņa) equipped with the essential (āvaśyaka) is the introverted-soul (antarātmā), and the ascetic without the essential (āvaśyaka) is the extroverted-soul (bahirātmā).
EXPLANATORY NOTE
Ācārya Pūjyapāda’s Samādhitaňtram: बहिस्तुष्यति मूढात्मा पिहितज्योतिरन्तरे । तुष्यत्यन्तः प्रबुद्धात्मा बहिर्व्यावृत्तकौतुकः ॥६०॥
अन्तरङ्ग में जिसकी ज्ञानज्योति मोह से आच्छादित हो रही है - जिसे आत्मस्वरूप का विवेक नहीं - ऐसा बहिरात्मा बाह्य शरीरादि परपदार्थों में ही आनन्द मानता है किन्तु प्रबोध को प्राप्त हो गया है आत्मा जिसका ऐसा स्वरूप-विवेकी अन्तरात्मा बाह्य शरीरादि परपदार्थों में अनुराग-रहित हुआ अपने अन्तरंग आत्मस्वरूप में ही आनन्दित रहता है।
The extroverted-soul (bahirātmā) whose inner light of knowledge is obscured by delusion seeks enjoyment in external objects like the body; the knowledgeable introverted-soul (antarātmā), however, gets indifferent to external objects and seeks enjoyment in own soul.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
255