________________
नियमसार
Niyamasāra अन्तर्मुख परमयोगी के लिये - For the supreme ascetic - जिणकहियपरमसुत्ते पडिकमणादिय परीक्खऊण फुडं । मोणव्वएण जोई णियकजं साहए णिच्चं ॥१५५॥ जिनेन्द्रदेव कथित परम सूत्र में प्रतिक्रमणादिक की अच्छी तरह परीक्षा करके योगी को मौनव्रत से निरन्तर निजकार्य सिद्ध करना चाहिये।
After properly examining, from the Scripture expounded by Lord Jina, the nature of repentance (pratikramana), etc., the supreme ascetic – yogi – should, with quietude, get continually established in the Self.
EXPLANATORY NOTE
Ācārya Pūjyapāda's Samādhitaňtram: जनेभ्यो वाक् ततः स्पन्दो मनसश्चित्तविभ्रमाः । भवन्ति तस्मात्संसर्ग जनर्योगी ततस्त्यजेत् ॥७२॥
लोगों के संसर्ग से वचन की प्रवृत्ति होती है, उससे चित्त चलायमान होता है
और चित्त की चंचलता से चित्त में नाना प्रकार के विकल्प होने लगते हैं - मन क्षुभित हो जाता है। इसलिये योगी - योग में संलग्न अन्तरात्मा साधु - को चाहिए कि वह लौकिक जनों के संसर्ग का परित्याग करे - ऐसे स्थान पर योगाभ्यास न करे जहाँ पर लौकिक जनों का आवागमन बना रहता हो।
Interaction with people leads to the activity of speech, activity of speech stimulates the mind, and stirred-up mind gets perplexed and deluded. Therefore, the yogi – the introverted-soul (antarātmā) established in the soul-nature - must shun interaction with people.
264