________________
Niyamasara
आलोचन का स्वरूप
Meaning of vigilant of faults (alocana) -
जो पस्सदि अप्पाणं समभावे संठवित्तु परिणामं । आलोयणमिदि जाणह परमजिणंदस्स उवएसं ॥१०९ ॥
जो (जीव) अपने परिणाम को समभाव में स्थापित कर अंतरंग में स्थित होकर (निज) आत्मा को देखता है, वह आलोचन है, ऐसा परम जिनेन्द्र का उपदेश जानो ।
Lord Jina has expounded that the ascetic, who, after establishing his soul (ātmā ) in its own-nature, sees (and experiences) only such a soul, is alocana, i.e., vigilant of faults.
नियमसार
EXPLANATORY NOTE
From the real, transcendental (niscaya) point-of-view, the soul is its own preceptor (guru):
ācārya Pūjyapāda'sIstopadeśa:
स्वस्मिन् सदभिलाषित्वादभीष्टज्ञापकत्वतः ।
स्वयं हितप्रयोक्तृत्वादात्मैव गुरुरात्मनः ॥३४॥
अपने में ही प्रशस्त (मोक्षसुख की) अभिलाषा करने से, अपने प्रिय पदार्थ का जानने वाला होने से तथा अपने हित में प्रवृत्त होने से, आत्मा ही अपना (स्वयं का) गुरु है।
202
As the soul longs for own well-being (liberation), promulgates the path that leads to it, and engages in its realization, therefore, it is its own preceptor.
...