________________
Niyamasāra
नियमसार
व्यवहारप्रधान सिद्ध भक्ति का स्वरूप - The (empirical) devotion to the liberated souls - मोक्खंगयपुरिसाणं गुणभेदं जाणिऊण तेसिं पि । जो कुणदि परमभत्तिं ववहारणयेण परिकहियं ॥१३५॥
जो (श्रावक अथवा श्रमण) मोक्षगत (मोक्ष को प्राप्त) पुरुषों के गुणभेद (गुणविशेष) को जानकर उनकी भी परम भक्ति करता है, उसे भी व्यवहारनय से निर्वृति-भक्ति (निर्वाण-भक्ति) कही है।
The one, who, after knowing their qualities, puts his supreme devotion to the liberated souls - the Siddha, too, is empirically said to have devotion to liberation (nirvāṇa) - nirurtibhakti.
EXPLANATORY NOTE
Ācārya Samantabhadra's Ratnakaraņdaka-śrāvakācāra:
विद्यादर्शनशक्तिस्वास्थ्यप्रह्लादतृप्तिशुद्धियुजः । निरतिशया निरवधयो निःश्रेयसमावसन्ति सुखम् ॥१३२॥
केवलज्ञान, केवलदर्शन, अनन्तवीर्य, परम उदासीनता, अनन्तसुख, तृप्ति (आकांक्षा का अभाव) और शुद्धि (द्रव्यकर्म और भावकर्म मल से रहित) को प्राप्त तथा (विद्यादिगुणसम्बन्धी) हीनाधिकता से और काल की अवधि से रहित जीव सुख-स्वरूप मोक्षरूप निःश्रेयस में निवास करते हैं।
The souls which attain liberation (moksa) dwell in uniform and eternal bliss characterized by infinite knowledge, infinite faith, infinite energy, complete equanimity, infinite bliss, absolute desirelessness, and utmost purity (being rid of all material and psychic karmas).
236