________________
Niyamasāra
नियमसार
CHAPTER-9
परमसमाधि अधिकार THE SUPREME MEDITATION
परमसमाधि का स्वरूप - The supreme-meditation (paramasamādhi) – वयणोच्चारणकिरियं परिचत्ता वीयरायभावेण । जो झायदि अप्पाणं परमसमाही हवे तस्स ॥१२२॥ जो वचन के उच्चारण की क्रिया का परित्याग कर वीतरागभाव से आत्मा को ध्याता है, उसके परमसमाधि होती है।
He, who, renouncing all speech-activity, meditates with a disposition without-attachment (vītarāga) on the soul (ātmā), attains supreme-meditation (paramasamādhi).
EXPLANATORY NOTE Ācārya Pūjyapāda’s Samādhitaňtram: स्वबुद्ध्या यावद्गृह्णीयात् कायवाक्चेतसां त्रयम् । संसारस्तावदेतेषां भेदाभ्यासे तु निर्वृतिः ॥६२॥
जब तक शरीर, वचन और मन इन तीनों को आत्मपने की बुद्धि से ग्रहण किया जाता है तभी तक संसार है, और जब इन शरीर, वचन और मन का आत्मा से भिन्न होने रूप अभ्यास किया जाता है तब मुक्ति की प्राप्ति होती है।
As long as the body, the speech, and the mind are perceived to be the soul there is whirling around in the cycle of births and deaths - samsāra - and when one practices to perceive these three to be different from the soul, liberation is achieved.
218