________________
अजीवाधिकार
पुद्गल - द्रव्य के कथन का उपसंहार
The core meaning of the matter (pudgala) -
-
पोग्गलदव्वं उच्चइ परमाणू णिच्छएण इदरेण । पोग्गलदव्वो त्ति पुणो ववदेसो होदि खंधस्स ॥२९॥
2 - THE NON-SOUL
निश्चयनय से परमाणु को 'पुद्गल द्रव्य' कहा जाता है और इससे भिन्न (व्यवहारनय से) स्कन्ध को 'पुद्गल द्रव्य' ऐसा कहा जाता है। भावार्थ - पुद्गल द्रव्य के परमाणु और स्कन्ध की अपेक्षा से दो भेद हैं। दोनों भेदों में द्रव्य और पर्यायरूपता है, क्योंकि द्रव्य के बिना पर्याय नहीं रहता और पर्याय के बिना द्रव्य नहीं रहता, ऐसा आगम का उल्लेख है। यहाँ निश्चयनय की अपेक्षा परमाणु को द्रव्य, और स्कन्ध को पर्याय कहा गया है। स्कन्ध में जो पुद्गलद्रव्य का व्यवहार होता है अथवा परमाणु में जो पर्याय का व्यवहार होता है उसे व्यवहारनय का विषय बताया है।
From the transcendental point-of-view ( niścayanaya), the atom (paramāņu) is called the substance of matter – pudgala-dravya. As against this, from the empirical point-of-view (vyavahāranaya), the molecule (skandha) is called the substance of matter - pudgala-dravya.
EXPLANATORY NOTE
From the pure transcendental point-of-view (śuddha niscayanaya), the atom (paramānu) – the natural-mode (svabhāva-paryāya) of the matter (pudgala) - must be known as the substance of matter (pudgala-dravya). Only from the empirical point-of-view (vyavahāranaya), the molecule ( skandha) - the unnatural-mode (vibhāva-paryāya) of the matter (pudgala) – is conventionally called the substance of matter (pudgala-dravya).
........
61