________________
निश्चयप्रत्याख्यानाधिकार
निश्चय प्रत्याख्यान का अधिकारी
The observer of real renunciation -
—
16 - THE REAL RENUNCIATION
णिक्कसायरस दंतस्स सूरस्स ववसायिणो । संसारभयभीदस्स पच्चक्खाणं सुहं हवे ॥१०५॥
जो निःकषाय है, दान्त (इन्द्रियों का दमन करने वाला) है, (समस्त परिषहों को सहन करने में ) शूरवीर है, व्यवसायी (शुद्धता के प्रति उद्यमशील) है तथा संसार से भयभीत है, उसी के सुखमय प्रत्याख्यान, अर्थात् निश्चय प्रत्याख्यान, होता है।
He, who is free from passions ( kasāya), controls the senses (indriya), endures afflictions (parīsaha), makes effort to enhance the purity of the soul, and frightened of the cycle of transmigration, attains blissful renunciation (pratyākhyāna).
EXPLANATORY NOTE
ācārya Pūjyapāda's Samādhitantram:
प्रच्याव्य विषयेभ्योऽहं मां मयैव मयि स्थितम् । बोधात्मानं प्रपन्नोऽस्मि परमानन्दनिर्वृतम् ॥३२॥
मैं अपने ही में स्थित परमानन्द से परिपूर्ण अपनी आत्मा को पञ्चेन्द्रियों के विषयों से छुड़ा कर अपने ही द्वारा आत्म-स्वरूप को प्राप्त हुआ हूँ।
I have realized my soul-nature by establishing myself in own soul that is of the nature of supreme bliss, and by staying it clear of the pleasures of the senses.
197