________________
पुद्गल द्रव्य के भेदों का कथन - The kinds of physical matter -
अणुखंधवियप्पेण दु पोग्गलदव्वं हवेइ दुवियप्पं । खंधा हु छप्पयारा परमाणू चेव दुवियप्पो ॥२०॥
अणु और स्कन्ध के विकल्प से पुद्गल द्रव्य दो भेद वाला है। इनमें स्कन्ध वास्तव में छह प्रकार के हैं और परमाणु दो भेदों से युक्त है। भावार्थ प्रथम ही पुद्गल द्रव्य के दो भेद हैं- स्वभाव पुद्गल और विभाव पुद्गल। उनमें परमाणु स्वभाव पुद्गल है और स्कन्ध विभाव पुद्गल है। स्वभाव पुद्गल के कार्य - परमाणु और कारण - परमाणु की अपेक्षा दो भेद हैं तथा विभाव
CHAPTER-2
अजीवाधिकार THE NON-SOUL
-
पुद्गल स्कन्ध के अतिस्थूल आदि छह भेद हैं। इन छह भेदों के नाम तथा उदाहरण आगे की गाथाओं में स्पष्ट किये गये हैं।
-
48
-
The material substance (pudgala dravya) has two divisions: the atoms (anu or paramānu) and the molecules (skandha). The molecules (skandha) have six classifications and the atoms (aņu or paramāņu) have two classifications.
EXPLANATORY NOTE
There are no space-points (pradeśa) for the indivisible unit of matter (paramānu), as it is of the extent of one space-point. One space-point of space is considered without space-points as its splitting or division is
......