________________
जैन पाठावली )
पाठ चौथा
दूसरा और तीसरा आवश्यक
चौवीस तिर्थंकरो की स्तुति :
( १३
सूचना:- पहला आवश्यक पूरा होते ही, खडे होकर, पहले आवश्यक में बतलाई हुई विधि के अनुसार दूसरे आवश्यक की आज्ञा मांगनी चाहिए । आज्ञा मांगकर ' लोगस्स' का पाठ बोलना चाहिए। लोगस्स के पाठ से चौवीस तीर्थंकरो की स्तुति होती है । तीसरा आवश्यकवंदना :
सूचना- पहले बतलाये अनुसार इस आवश्यक के लिएआज्ञा माँगनी चाहिए | इस आवश्यक में गुरुदेव को वदना की जाती है । मन, वचन या काय से गुरुदेव के प्रति किसी प्रकार की अविनय आशातना, अभक्ति, या अपराध हुवा हो तो उसके लिए गुरु-देव से क्षमा मागनी चाहिए । अगर मत - गुरुदेव मौजूद हो. तो उनके . सामने और यदि मोजूद न हो तो मन से गुरुदेव को सामने रखकर नीचे लिखी विधि के अनुसार यह आवश्यक करना चाहिए ।
विधि - आज्ञा माँगने के बाद उकडू आमन ( गोदुहासन ) से बैठकर 'इच्छामि नमासमणो' का पाठ दो वार बोलना चाहिए। इतना करने से तीसरा आवश्यक पूरा हो जाता है ।