________________
जैन पाठावली
सूरदास ने कहा- इस सूरदास को पैसे की भूख नही है। फिर भी अगर, तुम्हे देना ही है तो माँगता हूँ । मुझे 'काकिणी' चाहिए।'
मुरदास की इस मांग को सुनकर मत्रीगण चकित रह गये । उल्लास के वातावरण में सहसा उदासी व्याप्त हो गई।
काकिणी अर्थात अशोक का साम्राज्य । जैसे विश्वामित्र ऋषि ने गाजा हरिश्चन्द्र की परीक्षा की थी वैसी ही यह परीक्षा तो नही है ? सभी लोग चिन्ता मे निमग्न हो गये। • अव भेद खुल गया था। यह सूरदास और कोई नहीं, सम्राट अशोक का ही पुत्र कुणाल था । सोलहवे वर्ष में वह अधा हो गया था उसने संगीत की विद्या प्राप्त की थी । प्रभु फे भजन में चित्त लगा दिया था।
अशोक के दो पुत्र थे। एक कुणाल, दूसरा महेन्द्र । महेन्द्र ने दीक्षा ले ली थी । इमलिए अगोक को चिता बनी रहती थी कि गद्दी पर किसे विठलाया जाय ? अव पता चला कि यह सूरदास मेरा ही पुत्र है । और उसने पुत्र सम्प्रति के लिए ही गज्य की मांग की है । अगोक का मनचाहा हुआ। मेरे लड़के का लडका गद्दी पर बैठेगा, यह जानकर अशोक के हर्ष का पार न रहा ।
अशोक ने नगर में घोषणा करके सप्रति को गद्दी पर विठलाया।
अशोक मगधराज श्रेणिक के समान राजा था । पश्चिम