________________
१७६)
(जैन पाठावली त्यागी बनने के बाद धन्ना ने घोर तप किया । उनका गरीर हाडो का पीजरा हो गया । मत्य का समय सन्निकट आने पर आहार-पानी का भी त्याग कर दिया । उसी भव से उन्हे मुक्ति मिली।
नमन हो वीर धन्ना को ! नमन हो तपस्वी धन्ना को !
समभावी मुनि मेतार्य
मुर्गे में और आप में गिना न किचित् भेट । गये मोक्ष समभाव से मनि मेतार्य अखेद ॥
मेतार्य मुनि महावीर स्वामी के एक गिप्य ये । चाडाल कुल मे उनका जन्म हुआ था। .
__ कडाके की धूप पड रही है । सूरज की प्रचड किरणो से धरती तवा की तरह तप गई है। पखी झाडो का सहारा ले रहे है। ऐसे समय मेतार्य मुनि गोचरी करने के लिए निकले है । मुनि के पैर नगे और सिर उधाडा है। उच्च, नीच और मध्यम कुलो मे फिरते-फिरते वे एक सुनार के घर गोचारी के लिए जा पहुंचे।
यह सुनार राजगृही में प्रसिद्ध कारीगर था। राजा श्रेणिक