________________
१०६)
( तृतीय भाग;
( 2 ) ज्ञानावरणीय, (२) दर्शनावरणीय, (३) वेदनीय, (४) मोहनीय, (५) आयुष्य ( ६ ) नाम, (७) गोत्र और (८) अन्तराय |
आठ कर्मो के लक्षण
( 9 ) जिसके द्वारा आत्मा का ज्ञान गुण आच्छादित हो जाय, वह कर्म 'ज्ञानावरणीय' है ।
( २ ) जिसके द्वारा दर्शन अथवा सामान्य ज्ञान आच्छा - ' दिन हो जाय, वह कर्म 'दर्शनावरणीय' है ।
(३) जिसके द्वारा सुख दुख का अनुभव हो अथवा इष्ट अनिष्ट का सयोग प्राप्त हो, वह कर्म ' वेदनीय' है ।
( ४ ) जिसके द्वारा आत्मा मोहग्रसित हो अथवा विषयकषाय, राग-द्वेष की प्राप्ति करावे, वह कर्म 'मोहनीय' है ।
(५) जिसके द्वारा भिन्न-भिन्न भव धारण करने पडे, दह कर्म 'आयुष्य' है ।
(६) जिसके द्वारा आत्मा को ऊँच नीच गति प्राप्ति हो अथवा एकेन्द्रिय-द्वीन्द्रिय आदि रूप जाति की प्राप्ति हो और जो जीव को शरीर आदि की प्राप्ति करावे, वह ' नामकर्म' है ।
।
1
( ७ ) जिसके द्वारा उच्च गुणो अथवा नीच गुणो का सयोग आत्मा के लिए प्राप्त हो, वह 'गोत्रकर्म' है ।
(८) जिसके कारण से आत्मा की वीर्य शक्ति अथवा लेने ★ देने की शक्ति सकुचित हो, उस कर्म का नाम ! अन्तराय' है ।