________________
७६
पंचसंग्रह : ६
प्ररूपणा, ३. स्पर्धक प्ररूपणा, ४. अंतर प्ररूपणा, ५. वर्गणागत पुद्गलों के स्नेहाविभाग के समस्त समुदाय की प्ररूपणा, ६ स्थान प्ररूपणा, ७. कंडक प्ररूपणा और ८. षट्स्थान प्ररूपणा । इनमें से प्रथम अविभाग प्ररूपणा का निर्देश करते हैं ।
अविभाग प्ररूपणा
पंचह सरीराणं परमाणणं मईए अविभागो । कप्पियगाणेगंसो गुणाणु भावाणु वा होज्जा ॥२५॥
शब्दार्थ -- पंचण्ह सरीराणं - पांच शरीरों के, परमाणू - परमाणुओं के, मईए – बुद्धि से, अविभागो—अविभाग, कप्पियगाणेगंसो - किया गया एक अंश, गुणाणु — गुणाणु, भावाणु - भावाणु, वा - अथवा, होज्जा - होता है, कहलाता है ।
गाथार्थ - पाँच शरीरों के परमाणुओं के स्नेह का बुद्धिरूप शस्त्र द्वारा अविभाग करना और उन किये गये अविभागों में से एक अंश गुणाणु अथवा भावाणु कहलाता है ।
विशेषार्थ - 'पंचण्ह सरीराणं' अर्थात् पन्द्रह बंधननामकर्म के द्वारा बंधयोग्य औदारिकादि पाँच शरीरों के परमाणुओं में रहे हुए स्नेह के केवली की प्रज्ञा रूप शस्त्र से किये गये एक के दो अंश न हों इस प्रकार के अविभागी अंशों के एक अंश को गुणाणु - गुणपरमाणु अथवा भावाणु-भावपरमाणु कहते हैं- 'गुणाणु भावाणु वा होज्जा' ।
इस प्रकार से अविभाग प्ररूपणा का स्वरूप जानना चाहिये | अब तदनन्तरवर्ती वर्गणा प्ररूपणा का वर्णन करते हैं ।
वर्गणा प्ररूपणा
जे सव्वजहन्नगुणा जोग्गा तणुबंधणस्स परमाणु । तेवि उ संखासंखा गुणपलिभागे अइक्कंता ॥२६॥
शब्दार्थ — जे—जो, सवजहन्नगुणा — सर्व जघन्य स्नेह गुण वाले, जोगा— योग्य, तणुबंधणस्स — शरीरबंधननामकर्म के,
परमाणु—परमाणु,