________________
आप्तवाणी श्रेणी -८
खंड : १
आत्मा क्या होगा? कैसा होगा? आत्मा यानी क्या?
प्रश्नकर्ता : आत्मा यानी क्या?
दादाश्री : आत्मा यानी चेतन ।
प्रश्नकर्ता : तो चेतन यानी आत्मा और आत्मा यानी चेतन ?
दादाश्री : नहीं । आत्मा तो सिर्फ शब्द ही है और चेतन भी सिर्फ शब्द है, परन्तु इन लोगों को समझाने के लिए कहना पड़ता है। वर्ना, वह शब्द से परे हैं। लेकिन उँगलीनिर्देश तो करना पड़ेगा न ! नहीं तो पहचानोगे नहीं। किस तरह से पहचानोगे? इसलिए अपने लोग कहते हैं न कि, तेरे आत्मा को खोज? आत्मा अर्थात् 'सेल्फ'! 'खुद कौन है' यह जानना, इसीको आत्मा कहते हैं !! और उसी आत्मा को पहचानना है । ' रोंग बिलीफ़' खत्म हो जाए और 'राइट बिलीफ़' बैठ जाए तब ऐसा हो पाएगा, नहीं तो किस तरह से हो पाएगा?
आत्मा क्या होगा?
दादाश्री : आत्मा वस्तु होगा या अवस्तु ?