________________
सार्वजनिक संस्थाए
श्री जैन ओसवाल परस्पर सहायक कोष मध्यप्रदेश एण्ड बरार-यह संस्था ओसवाल जैन कुटुम्बों को उनकी मृत्यु के अनंतर या ५५ वर्ष पाचात् सहायता पहुंचाने के उद्देश से सन् १९३२ में स्थापित हुई। संस्था का आफिस सिवनी छपरा (सी० पी०) में है। इसके प्रेसिडेंट सेठ माणिकचन्दजी मालू हैं।
श्री जैन सुनति मित्र मंडल, रावलपिंडी-इस संस्था की स्थापना २१ साल पूर्व स्वामी धनीरामजी महाराज ने की। संस्था के पास इस समय ३५ हजार रुपयों का फंड है, और रावलपिंडी के २५ सभ्यों की कमेटी के जिम्मे समिति का प्रबंध भार है। समिति के अंडर में शाम भंडार, ट्रेक्टमाम, कन्या पाठशाला, एजूकेशन बोर्ड बादि संस्थाएं चलती हैं। सुदूर पंजाब प्रांत में यह संस्था हिन्दी भाषा का आदर्श प्रचार कार्य कर रही है। इसके प्रेसिडेंट लाला उत्तमचन्दनी जैन हैं।
श्री स्थानकवासी जैन बोडिम पना-यह संस्था भी कालेज में उप शिक्षा प्राप्त करनेवाले छात्रों के लिए भोजन एवं निवास की सुव्यवस्था के दोष से स्थापित हुई है। इसका प्रबन्ध महाराष्ट्र प्रान्त के गण्य मान्य सम्बनों की एकमेटी के जिम्मे है।
श्री सोहनलाल के अनावाखर, अमृतका-इस संस्था की स्थापना युवाचार्य कानीरामजी महाराज ने की। स्थापना के समय संस्था हजार की सहायता के वचन मिले थे। इस संस्था के पास इस समय "हबार सपनों है। इसके प्रधान मर्म संचालक लाला मस्तरामजी जैन M.A.L L.B., काला हररावजी BA. एवं माला मुचीलालजी है।
श्री केशव विजय जैम सावनेरी, जाऔर इस बायोस की वेन्यू ममग काल स्पयों है। लायरी के पास १० हज्जर का है। स्थाबाद पत्र पर हस्तांकित एवं अन्य प्रन्यों का प्रचार है। संस्था के सेक्रेटरी श्रीयुत भेरूमलनी नया योग्य एवं उत्साही सज्जन हैं।
उपरोक्त संस्थाओं के अतिरिक्त ओसवाल समाज की ऐसी कई संस्थाएँ हैं जिनका स्थानाभाव के कारण परिचय न देकर हम नाम ही दे रहे हैं। अ. भारतवर्षीय जैन स्थानकवासी भोसवालसमा मूलचन्द जवाहरमल औषधालय, वाी अखिल भारतवर्षीय मन्दिरमार्गीय श्वेताम्बर जैन सभा गिरधारीलाल अन्नराज विद्यालय, ब्यावर एस० एस० जैन सभा पंजाब, लाहौर
श्री आत्मानन्द जैन विद्यालय, सादड़ी अ. भा. तेरापन्थी सभा, कलकत्ता
भोसवाल बोडिंग हाउस, जलगांव नाशिक जिला ओसवाल सभा, नाशिक
भद्रावती जैन गुरुकुल, भांदक तीर्थ जैन गुरुकुल पाथरडी ( अहमदनगर )
शांति जैन मिडिल स्कूल एण्ड काम. इन्स्टीट्यूट व्यावर ओसवाल जैन बोडिंग हाउस, नाशिक
सिंघी हरिसिंह निहालचन्द संस्था बौलपुर (बंगाल) जैनोदय पुस्तक प्रकाशक समिति, रतलाम शंभूमल गंगाराम जैन विद्यालय, जेतारन जैन स्त्री औषधालय, जीरा (पंजाब)
नथमल दातव्य औषधालय, सरदारशहर जैनोदय पुस्तक प्रकाशक समिति, रतलाम घेवरचन्द पुस्तकालय, सुजानगढ़ ओसवाल औषधालय, अजमेर
फूलचन्द जैन कन्या पाठशाला, जोधपुर