________________
| श्री जैन दिवाकर-स्मृति-ग्रन्थ ।
जीवदया और सदाचार के अमर साक्ष्य : १५६ :
Page 266
Vol. 65
No.21 NOTICE Dated Jodhpur, the 18th February 1930.
2309 Sec. 2/7 It is hereby notified for general information that His Highness the Maharaja Sahib Bahadur has been pleased to approve of the suggestion of the Agta Committee in the matter of observance of Agtas in the city of Jodhpur, that Agtas should be observed on two of the Paryushan dayr, Viz. Bhadwa Sudi 4th & Bhadwa Sudi 5th and on Janm-Ashtami by butchers only. They will be paid a sum of Rs. 300/- for the above three Agtas (Rs. 100/- per Agta.)
(Sd.) C. J. Windhaw
Vice President,
State Council Jodhpur.
नोटिस हर खास व आम को जरिये नोटिस हाजा इत्तला दी जाती है कि श्रीजी साहिब ने अगता कमेटी की राय जोधपुर शहर में अगते पालने बाबत मन्जूर फर्माया है। लिहाजा हस्ब जेल हुक्म दिया जाता है कि
(१) जैन पजूषण पर्व में दो दिन याने भादवा सुदी ४ व भादवा सुदी ५ को अगते पाले जावें।
(२) वैष्णव धर्म के उत्सवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन अगता पाला जावे ।
ये अगते केवल कसाई लोग पालेंगे और उनको मुआवजा फी अगते १००) रु० के हिसाब से राज्य से दिया जावेगा ।
(Sd.) C. J. Windhaw
Vice President, State Council Jodhpur.
L
+H
-++++++
+
Raja's Fort डाई छाप
Mainpuri + + ++
ता० १६-३-३७ श्री पूज्यवर श्री मुनि चौथमलजी महाराज मेरा प्रणाम स्वीकार हो
मैं बहुत-बहत धन्यवाद आपकी कृपा का करता हूँ कि आप कष्ट करके यहाँ पधारे । और उत्तम उपदेश सुनाये जिससे चित्त बहुत प्रसन्न हुआ। सौभाग्य से आपके दर्शन हुए (बिनु हरि कृपा मिलहिं नहिं सन्ता) अब आपकी आज्ञानुसार कुछ लेख सेवा में भेज रहा हूँ। उदेपुर व रतलाम के महाराजा लोग स्वतन्त्र हैं, वो कानून अपने यहां हर तरह की जारी कर सकते हैं। यहाँ विशेष अधिकार गवर्नमेण्ट का है । यह आपको विदित ही है । जहाँ तक मुमकिन होगा आपके उपदेश के मुआफिक कोशिश की जावेगी। विशेष क्या लिखू। कृपा बनाये रखिये।
राजा बहादुर राजा शिवमंगल सिंह
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org