________________
Jain Education International
श्री जैन दिवाकर- स्मृति- ग्रन्थ
उदार सहयोगियों की सूची : ५६२ :
श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रीसंघ, लोहामण्डी, आगरा
जैनधर्म विभूषण स्व० गुरुदेव श्री रत्नचन्द्र जी महाराज के सदुपदेशों से प्रभावित लोहामण्डी आगरा का श्रीसंघ, सदा से ही धर्म-प्रभावना और समाजसेवा में अग्रणी रहा है | यहाँ पर अनेक वर्षों तक प्रवर्तक श्री पृथ्वीचन्द जी महाराज राष्ट्रसंत उपाध्याय श्री अमर मुनि जी आदि का विराजना हुआ । साहित्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में समाज की चहुँमुखी गति - प्रगति होती रही ।
श्रीसंघ के रजिस्टर्ड ट्रस्ट के अन्तर्गत दो महाविद्यालय (श्री रतनमुनि जैन गर्ल्स इण्टर कालेज तथा वोयज इण्टर कालेज ) दो बाल मन्दिर, पुस्तकालय आदि अनेक शिक्षण संस्थाएँ चल रही हैं । समाज सुधार की दिशा में भी अनेक क्रान्तिकारी कार्यक्रम चलते रहते हैं
जैन दिवाकर जी महाराज के दो चातुर्मास आगरा लोहामण्डी में हो चुके हैं । लोहामण्डी धर्म-प्रेमियों ने बहुत धर्म का लाभ लिया । श्रीसंघ बहुत धर्मानुरागी है । वर्तमान में अध्यक्ष हैं- श्री जगन्नाथ प्रसाद जी जैन
उपाध्यक्ष - श्री पदमकुमार जी जैन कोषाध्यक्ष -- श्री किशनमुरारी जी जैन मन्त्री - श्री चन्द्रभान जी जैन
फ्र
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org