________________
चतुर्थ षड्जीवनिका अध्ययन
चौपाई- चिरंजीव, मैंने यों सुन्यो, वा भगवतने ऐसो मन्यो ।
निश्चयतें षट्जीवनिकाय, नामक जो यह हैं अध्याय ॥१॥ महावीर अमन जु भगवान्, काश्यपगोत्री ने यह जान। भली भांति सों भाल्यो याहि भली-भाँति परकास्यो ताहि ।।२।। .
सो पढ़नो उत्तम है मोय, धरम ज्ञान को पाठ जु सोय।
अर्थ-हे आयुष्मन्, मैंने सुना है उन भगवान् ने इस प्रकार कहा-निन्य प्रवचन में निश्चय ही षड्जीविनिका नामक अध्ययन काश्यपगोत्री श्रमण भगवान् महावीर द्वारा प्रवेदित सु-आख्यात और सु-प्रज्ञप्त है। इस धर्म-प्रज्ञप्ति अध्ययन का पठन मेरे लिए श्रेयस्कर है।
चौपाई- निहचयतें षट् जीवनिकाय, नामक कौन अहे अध्याय ।
महावीर स्त्रमन जु भगवान, काश्यपगोत्री ने जो जान ॥१॥ भली भांति सों भाल्यो जाहि, भली-भांति परकास्यो आहि ।
सो पढ़नो उत्तम है मोय, धरम ज्ञान को पाठ ज होय ॥२॥
अर्थ-यह षड्जीवनिका नामक अध्ययन कौन-सा है जो काश्यपगोत्री श्रमण भगवान महावीर द्वारा प्रवेदित सु-आख्यात और सु-प्रज्ञप्त है, जिस धर्म-प्रज्ञप्ति अध्ययन का पठन मेरे लिए श्रेयस्कर है ? ।
चौपाई- निहवय तें षट्जीवनिकाय, नामक यह कहियत अध्याय ।
महावीर वमन जु भगवान, काश्यपगोत्री ने जो जान ||१||