________________
अष्टम आचार - प्रणिधि अध्ययन
(६४)
कवित
तेसो वह समन सहे या देह दुःखनि को, इब्रिन के जीतन में परम प्रवीनो है, आगम वचन जाके हिय में वचन लागे, ममता- विहीन परिग्रहतें विहीनो है । कारे कारे बादल करम करि डारे दूर, शोभातें विराजमान ऐसो भाव लीनो है, बादल पटल मानो सकल विलग भए, रोहिनी-रमन ने प्रकाश प्रिय कीनो है ।
२०३
अर्थ — जो पूर्वोक्ति गुणों से युक्त है, दुःखों को सहन करने वाला है, जितेन्द्रिय है, श्रुतवान् है, ममता-रहित और अकिंचन है, वह कर्म रूपी बादलों के दूर होने पर उसी प्रकार शोभित होता है, जिस प्रकार कि समस्त मेघ-पटल से विमुक्त पूर्णमासी का चन्द्र शोभता है ।
अष्टम आचार-प्रणिधि अध्ययन समाप्त ।
- ऐसा मैं कहता हूँ ।
--