________________
योगसार टीका। [ १२५ शरीरमें रहते हुए भी सात प्रकारके समुदघातके समय जीव शरीरके. प्रदेशोंको फैलाकर शरीर के बाहर होता है, फिर शरीरप्रमाण होजाता है।
गोम्मटसार जीकांडमें कहा है-- मूलसरीरमछडिय उत्तरदेहस्स जीवपिण्डस्स । णिग्गमणं देहादो होदि सनुग्घावणामं तु ॥ ६६७ ।। वेयणकसायगुम्चियो य मरणतियो समुग्वादो । तेजाहारी छटो सत्तमओ केवलीणं तु ॥ ६६६ ॥
आहारमारतियदुर्गपि णियमेग एगदिसिंग तु। दसदिसि गदः हु संसा पंच समुग्धादया होति ॥ ६६८ ॥
भावार्थ-मुल शरीरक न छोड़कर उत्तर देह अर्थात कामण, तेजस देह सहित आस्माके प्रदेशोंका शरीरसे बाहर निकलनेको ममुद्घात कहते हैं। उसके सान भेद हैं:.--
(2) वेदना-तीन रागादिके कसे शरीरको न छोड़कर प्रदेशोंका बाहर होना ।
(२) कपाय-तीन कपायके उद्यसे परके घातके लिये प्रदेशोंका बाहर जाना।
(३) विक्रिया-अपने शरीरको छोटा या बड़ा करते हुए या एक शरीरके भिन्न अनेक शरीर न करते हुए आत्माके प्रदेशोंका फैलाना, जैसा देव, नारकी, भोगभूमिवासी तथा चक्रवर्तीको या, ऋद्धिधारी साधुको होता है।
(४) मारणांतिक-मरणके अंतिम अंतर्मुहूर्तमें जहांपर मरके जन्म लेना हो उस क्षेत्रको स्पर्श करनेके लिये आत्माके प्रदेशोका बाहर जाना फिर लौट आना तब मरना ।