________________
वज्जालग्ग
७२.
कुलीन व्यक्ति का वाग्बन्धन (बात में बँध जाना) सुदृढ़ लौहश्रृंखला तथा अन्य विविध पाशों के बन्धन से भी अधिक (सुदृढ़ ) है ॥ ८ ॥
२७
७- नेह - वज्जा (स्नेह-पद्धति)
७३. * पूर्णिमा चन्द्रमा को धवल बना देती है और चन्द्रमा पूर्णिमा को । मैं समझता हूँ कि जिन मित्रों के सुख-दुःख समान होते हैं वे पुण्य के विना नहीं प्राप्त होते ॥ १ ॥
७४.
केवल ज्योत्स्ना ने तीनों लोकों में स्नेह प्रकाशित किया है, जो चन्द्रमा के क्षीण हो जाने पर क्षीण हो जाती है और बढ़ने पर बढ़ जाती है ॥ २ ॥
७५. संसार में सागर और चन्द्रमा का स्वीकृत - प्रणय - निर्वाह सर्वदा सुशोभित होता है, क्योंकि सागर चन्द्रमा के क्षीण होने पर क्षीण हो जाता है और बढ़ने पर विशेष रूप से बढ़ जाता है || ३ ||
७६. पूर्वकृत - कर्म की प्रेरणा से जीव जिस के साथ प्रीति का सम्बन्ध जोड़ लेता है वह दूर रहने पर भी दूर नहीं रहता, जैसे चन्द्रमा कुमुदवन से ॥ ४ ॥
Jain Education International
७७. पूर्व-मिलित सज्जनों के चित्तों से दूर रहने पर भी कोई दूर नहीं रहता । आकाश में रह कर भी चन्द्रमा कुमुद वनों को आश्वस्त कर देता है ॥ ५ ॥
विशेष विवरण परिशिष्ट 'ख' में द्रष्टव्य |
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org