________________
वज्जालग्ग
२७७
३१*२. जिनके पीछे-पीछे कविरूपी भ्रमरों की पंक्ति आज भी चल रही है, उन प्राकृत के विदग्ध-रूपो गन्धहस्तियों (मद-गन्ध-युक्त हाथियों) को नमस्कार है ॥ २॥
३१*३. संस्कृत-काव्य भस्म हो जाय और जिसने संस्कृत काव्य रचा है, वह भी। बाँस के घर में आग लगने पर तड़-तड़ का कटु शब्द होता है ।। ३ ॥
(संस्कृत काव्य-पाठ वैसा ही कटु लगता है जैसा बाँस के घर में आग लगने पर तड़-तड़ का शब्द)
३१*४. प्राकृत-काव्य पढ़ने पर जो उसका उत्तर संस्कृत में देता है, वह पुष्प-शय्या को पत्थर से पोटकर नष्ट कर देता है ।। ४ ।।
३१*५ छन्द के बिना काव्य, व्याकरण के बिना संस्कृत-भाषण, और रूप के बिना गर्व-ये तीनों शोभा नहीं पाते ॥ ५ ॥
३१*६. जो परिवार के इकलौते पुत्र के समान हाथ-हाथ पर नहीं फिरता अर्थात् जन-जन के पास नहीं पहुँचता, वह काव्य क्यों पढ़ा जाता है ? उसकी रचना भो करके कवि ने अपनी विडम्बना की है ।। ६ ।।
३१*७. प्राकृत काव्य और प्रेम-ढोले ही छोड़ दिये जाते हैं । दोनों ही दन्तच्छेद (दाँत टूटना और दाँत से काट लेना) से श्रीहीन हो जाते हैं ॥ ७॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org