________________
महावीर मेरी दृष्टि में
कमी वस्त्र बहुत अद्भुत हैं । माप देखते हैं कि सूफी फकीर ऊन का वस्त्र ही पहनते हैं । सुफ का मतलब ऊम होता है । जो ऊन के कपड़े पहनते है उन्हें सूफी कहते हैं। गरमी में भी, सर्दी में भी लपेटे हैं कम्बल को क्योंकि ऊनी वस्त्र सब तरह की लहरों से संरक्षित करता है । वह ठंड में उपयोगी होता है । वह गरम नहीं है । वह सिर्फ आपके शरीर की गर्मी को बाहर नहीं जाने देता । ऊमी वस्त्र में गर्मी जैसी कोई चीज नहीं है । सिर्फ आपका शरीर जो गर्मी को प्रवाहित करता है प्रतिपल, वह उसको बाहर नहीं निकलने देता ।
२६४
गर्मी उसके बाहर नहीं हो पाती, वह भीतर ही रुक जाती है । बस वह भीतर रुकी हुई गर्मी ऊनी वस्त्र को गर्म बना देती है । ऊनी वस्त्र में गर्म होने जैसा कुछ भी नहीं है । सिर्फ आपके ही शरीर की गर्मी को बाहर नहीं होने देता और रोक देता है। सूफी सैकड़ों वर्षों से ऊनी वस्त्र का उपयोग यह है कि न केवल गर्मी को बल्कि और तरह के सूक्ष्म वस्त्र रोकने में सहयोगी होता है। जिन लोगों को किसी विज्ञान में काम करना हो उनके लिए ऊनी वस्त्र बहुत उपयोगी है । वह कुछ चीजों को बिल्कुल भीतर रोक सकता है, जिनको वह प्रकट न करना चाहे ।
कर रहे हैं । अनुभव
अनुभवों को भी ऊनी
गुह्य (एसोटेरिक)
1
महावीर की नग्नता उनके ज्ञान का हिस्सा है, चरित्र का नहीं । लेकिन जो लोग चरित्र का हिस्सा समझकर नग्न खड़े हो जाते हैं, वे बिल्कुल पागल हैं। वे तो कुछ लहरें हैं जिसे पहुंचाना चाहते हैं सारे लोक में । वह नग्न स्थिति में ही पहुंचाई जा सकती है। अगर शरीर में उनकी तरंगें पैदा होती है तो नग्न स्थिति में पूरी की पूरी हवाएं उन लहरों को लेकर यात्रा कर जाती हैं । कपड़ों में वे लहरें भीतर रह जाती हैं । ऊनी वस्त्रों में बिल्कुल भीतर रह जाती हैं। सूफी यह सब जानकर कह रहे हैं; महावीर भी जानकर नग्न खड़े हुए हैं। लेकिन उस युग की चरित्र व्यवस्था नग्न खड़े होने की सुविधा देती थी हर युग में महावीर नग्न लड़े नहीं हो सकते क्योंकि जिस काम के लिए खड़े हो रहे हैं अमर उस काम में बाधा पड़ जाए नग्न खड़े होने से तो नग्न होना व्यर्थ हो जाएगा । जैसे आज अगर न्यूयार्क में पैदा हों तो वे नग्न खड़े नहीं हो सकते । बम्बई में भी नग्न खड़े होना मुश्किल है। नग्न आदमी को सड़क पर निकलने के लिए गवर्नर की अनुमति चाहिए। या फिर उसके भक्त उसको घेर कर चलें । वह बीच में रहे । चारों तरफ भक्त घेरे रहें ताकि जिनको नग्न नहीं देखना, वे न देख पाएं। न्यूयार्क में नग्न व्यक्ति बिल्कुल पकड़ लिया जाएगा, बंद कर दिया जाएगा। काम की बात अलग रही, काम में बाधा पड़ जाएगी ।
1