________________
महावीर वचनामत
!
धम्मो मंगलमुक्किट्ठे धर्म सर्वोत्कृष्ट मंगल है-सबका कल्याणकर्ता है।
लोगस्ससारं धम्मो लोक का-मनुष्य-जीवन का सार धर्म है ।
धम्मो वत्थु-सहावो वस्तु-स्वभाव का नाम धर्म है-जो जिस पदार्थ का स्वभाव है, वही उसका धर्म है।
___ समियाए धम्मे आरिएहिं पवेइए
श्रेष्ठ महापुरुषों ने समभाव में धर्म बताया है । मोहक्खोह विहीणो परिणामो अप्पणो धम्मो मोह एवं क्षोभ से रहित आत्मा का परिणाम ही धर्म है ।
दुविहे धम्मे-सुयधम्मे चेव चरित्तधम्मे चेव धर्म के दो रूप हैं-श्रुत अर्थात ज्ञान या तत्वज्ञान और चारित्र अर्थात् आचरण ।
रयणत्तय च धम्मो . और, धर्म रत्नत्रय (समीचीन श्रद्धान, ज्ञान एवं आचरण)-रूप है।
चत्तारि धम्मदारा-खंती मुत्ती अज्ज्वेमद्दवे धर्म के चार द्वार हैं-क्षमा, शौच (संतोष), सरलता और मृदुता ।
दसणमूलो धम्मो धर्म का मूल दर्शन (समीचीनः दृष्टि या सम्यक्त्व) है ।
तच्चरइ सम्मत्तं तत्व में रुचि होने का नाम सम्यक्त्व है।
HTTAMATTATRA
*-
TO
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org