________________
निर्वाण-कार्तिक कृष्ण अभावस्या,(सूर्योदय से पूर्व, प्रत्यूषकाल में) भौमवार, अक्तूबर १५, ई० पू० ५२७, मध्यमापावा में पदमसरोवर के तट पर 165
65. भारतीय तिथि, मास आदि पूज्यपादीय दशभक्ति, विशेषकर निर्वाणभक्ति तथा धवल, जयधवल आदि के
आधार से दी गयी हैं । अंग्रेजी तिथियों का आधार स्वामी कन्नु पिल्ले की 'इंडियन एफ्रीमेरिस को बनाया गया है। यह ध्यातव्य है कि महावीर निर्वाण संवत के वर्ष, वर्ष की समाप्ति के सूचक हैं, ईस्वी सन के वर्षों की भांति चालू वर्ष के सूचक नहीं हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org