________________
१० ]
(३) सैमीनार उपसमिति
अध्यक्ष-श्री लक्ष्मी रमण आचार्य संयोजक-श्री परिपूर्णानन्द वर्मा, कानपुर
सदस्य:
१. श्री खुशाल चन्द गोरावाला, वाराणसी २. , शरद कुमार साधक, वाराणसी ३. , कैलाशचन्द शास्त्री, वाराणसी ४. , डा. ज्योति प्रसाद जैन, लखनऊ इस उप समिति की एक बैठक दि० १९ अगस्त १९७४ को की गई।
(४) भगवान महावीर स्मृति ग्रंथ का सम्पादक मंडल
१. डा. ज्योति प्रसाद जैन-प्रधान सम्पादक २. पं० कैलाशचन्द शास्त्री, वाराणसी ३. श्री शरद चन्द्र 'साधक', वाराणसी ४. डा. मोहनलाल मेहता, वाराणसी ५. श्री जवाहरलाल लोढ़ा, आगरा
स्मति ग्रंथ के प्रकाशन आदि की व्यवस्था में सहयोग देने के लिए उपरोक्त के अतिरिक्त निम्नलिखित सज्जनों को सम्मिलित करते हुए एक उपसमिति का गठन किया गया:
१. श्री नरेन्द्र कुमार जैन, देहरादून २. , इन्द्रजीत जैन, कानपुर ३., सुमेरचन्द पाटनी, लखनऊ ४. ,, संग्राम सिंह कोठारी, रेनुकूट, मिर्जापुर ५. , विनय कुमार मोदी, मोदी नगर, मेरठ
, एन० के० वजौरिया, सहारनपुर ७. ,, पी० सी० जैन, बी० आई० सी०, कानपुर ८. ,, सीताराम जयपुरिया, कानपुर ९. , निर्मल कुमार जैन, सीतापुर १०. , विजय पोद्दार, कलकत्ता इस उप समिति की एक बैठक दि० ६ अक्तूबर १९७५ को की गई।
९. राजकीय अनुदान
दि० २१ सितम्बर १९७२ को हुई राज्य समिति की प्रथम बैठक में तत्कालीन मुख्य मन्त्री जी के आश्वासन पर समिति ने १३ लाख रुपये के विविधि कार्यक्रमों की योजना तैयार की थी जिसका अनुमोदन दि० २ अप्रैल १९७४ को वर्तमान मुख्य मन्त्री जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर दिया गया था। आशा यह थी कि केन्द्रीय
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org