________________
( १३५ ) २३. 'एक ही शब्द के विविध उदाहरण :
चन्द्र, चन्द, चन्दिर ।। विकुस्र, विकस्र, विक्रस्र। हट्ट, अट्ट। मुसल, मुषल। बुक्कस, पुक्कस, पुत्कस । तविश, तविष, ताविष। वनीपक, वनीयक, वनवक । खोट, खोड, खोर। वराणसी, वाराणसी, वाणारसी। हण्डे, हजे। सुवासिनी, स्ववासिनी। मौक्तिक, मुकुतिक, मकुतिक । मस्तक, मस्तिक। अषाढ, आषाढ । एतश, ऐतश। बिडोजा, बिडोजा। निघण्टु, निघण्टु । नेतु, नेत्र।
दिवोका, दिवौका । यहाँ जो संस्कृत के ये शब्द दिये गए हैं उन सबका उल्लेख प्राचीन संस्कृत कोशों में है। देखिए, अमरकोश, हेमचन्द्र अभिधान-नाममालाकोश, पुरुषोत्तमदेवप्रणीत द्विरूपकोश, शब्दरत्नाकरकोश, शब्दकल्पद्रुकोश इत्यादि ।
विविध परिवर्तनयुक्त वैदिकशब्द तथा संस्कृत के शब्द इसलिए यहाँ दरसाये गए हैं कि इन शब्दों के तथा उनमें हुए परिवर्तनों के साथ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org