________________
( ३३२ )
कर्मसूचक अंग पा-पाईअ, पाइज्च ।
कड्ढ-कड्ढीअ, कढिडज्ज। दा-दाईअ, दाइज्ज ।
घड्-घडोय, घडिज्ज। झा-झाईअ, झाइज्ज ।
खा-खाइय, खाइज्ज । ला-लाईय, लाइज्ज ।
कह-कहोय, कहिज्ज। पढ्-पढीय, पढिज्ज ।
बोल्ल-बोलीय, बोल्लिज्ज । इस प्रकार धातुमात्र के भाववाची और कर्मवाची अंग बना लेने चाहिए और तैयार हुए इस अंग में वर्तमान आदि कालवाचक तथा पुरुषबोधक प्रत्यय लगाकर उसके रूप सिद्ध कर लें।
वर्तमानकालिक
भावप्रधान ( उदाहरण) बोहीअइ, बोहिज्जइ ( भीयते )। बीह + ईअ +इ=बीही-अइ, एइ, अए, एए । बीह + इज्ज + इ = बीही,-ज्जइ, ज्जेइ, ज्जए, ज्जेए । बीहीएज्ज, बोहीएज्जा । सर्वपुरुष-सर्ववचन में। बीहिज्जेज्ज, बीहिज्जेज्जा
भावप्रधान प्रयोगों में भाव-क्रिया ही मुख्य होती है। प्रथम अथवा द्वितीय पुरुष का प्रयोग इसमें सम्भव नहीं है। इसी प्रकार दो-तीन अथवा इससे अधिक संख्या का प्रयोग भी इसमें नहीं होता। अतः साधारणतः भावेप्रयोग तीसरे पुरुष के एकवचन द्वारा व्यवहार में आता है।
कर्मप्रधान भणीयइ, भणिज्जइ गंथो ( भण्यते ग्रन्थः )। भण् + ईअ + इ = भणो-अइ, एइ, अए, एए । भण् + इज्ज + इ = भणि-ज्जइ, उजए, ज्जेए ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org