________________
( १६१ )
समुद्द, वंक, साहा, पढाइ, साहु, हलद्दा, अंगाल, सद्द, चोद्दह, छट्ट, भायण ।
४. निम्नलिखित संयुक्त व्यंजनों के परिवर्तित रूप उदाहरण सहित बताओ ?
क्ष, त्य, द्य, प्स, ष्ट ।
५. निम्नांकित संयुक्त व्यञ्जन वाले शब्दों के प्राकृत रूपान्तर बताओ ?
ग्रीष्म, स्तम्भ, पुष्प, प्रश्न, मुष्टि, ध्यान, शौण्डोर्य, ऊर्ध्व, तीर्थ, निम्न, कर्तरी ।
६. निम्नलिखित शब्दों में संधि बताओ ?
वासेसि, ददामहं, बहूदगं, पुहवोसो, काही |
७. निम्नलिखित शब्दों में समास समझाओ ?
देवदाणवगंधा, वीतरागो, तित्थयरो, नरिंदो, महावीरो ।
८. दीर्घ को ह्रस्व और ह्रस्व को दीर्घ कब-कब होता है ? उदाहरण सहित समझाओ ।
६. स्वरान्तधातु और व्यञ्जनांतधातु की रूप-साधना में क्या-क्या अन्तर है ?
१०. प्राकृत में द्विवचन है ? वहाँ द्विवचन का अर्थ किस प्रकार सूचित किया जाता है ?
११. प्राकृत भाषा के रूपों के साथ गुजराती भाषा के रूपों का कैसा सम्बन्ध है ?
१२. शौरसेनी, मागधी तथा अपभ्रंश भाषा के परिवर्तन के नियमानुसार प्राकृत भाषा से कहाँ कहाँ भिन्नता है ?
१३. पालि भाषा तथा प्राकृत भाषा के परिवर्तनों में समानता बताओ ?
११
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org