________________
सर्वसमृद्धि
२६३
अतिशय ... वीतराग दशा और सर्वज्ञता, चराचर विश्व को देखना और जानना.... शत्रु-मित्र के प्रति समदृष्टि ! ऐसी अवस्था प्रापको पसंद है न ? और कार्य क्या है आपका ? सिर्फ धर्मोपदेश द्वारा विश्व में सुख-शांति की सौरभ फैलाना ! समस्त विश्व को सुखी करने का उपदेश देना !
अरिहंत पद कहिए या फिर तीर्थंकर पद, गंगा की तरह पवित्र है ! पदवी श्रेष्ठ होने पर भी उसका लेशमात्र अभिमान नहीं ! पदवी सर्वोतम, लेकिन कतइ दुरुपयोग नहीं ! ऐसी यह पवित्र पदवी है ! तीन रत्नों की पवित्रता जैसी । जिस तरह तीन प्रवाहों से गंगा पवित्र है न ? आप तीर्थंकर पद की कामना करें, अन्तर में अभिलाषा रखें, यह सर्वथा उचित है ।
लेकिन इसके लिए जगत के सस्मत जीवों के प्रति करुणा भाव धारण करें ! सब का हित का विचार करें। किसी जीव के लिए अनिष्ट चितन न करें । सांसारिक जीवों के दोष अथवा अवगुण दिखायी दें तो उन्हें जड - मूल से उखाड़ ने की भावना रखें ! ठीक वैसे ही, उसके लिए सक्रिय प्रयत्न करें। ना कि उनके दोष देख कर उनसे मुँह फेर लें । उनके प्रति तिरस्कार अथवा घृणा का भाव न रखें । स्वहित के बजाय परहित को अपने विचारों का केन्द्र-बिन्दू बनाना । तीर्थंकर - पद की प्राप्ति के मनोरथ भावना और तमन्ना तब पैदा होती है जब आत्मा योग - भूमिका में स्थिर हो गयी हो । ज्ञान दृष्टि से संसार का अवलोकन किया हो ! उसकी बाह्य समृद्धि को तुच्छ, असार समझ कर परित्याग कर दिया हो अथवा उसे त्यागने का दृढ संकल्प जनमा हो !
सर्व प्रकार से श्रेष्ठ... सर्वोत्तम समृद्धि में तीर्थ कर पद की समृद्धि सर्वोच्च मानी जाती है और वह वास्तविकता से परिपूर्ण है । प्रस्तुत 'सर्वसमृद्धि' अष्टक में अंतिम समृद्धि 'तीर्थ कर पद' की बताकर पूज्य उपाध्याय जी महाराज अष्टक पूरा करते हुए आत्मा को तीर्थ कर-पदप्राप्तिहेतु आवश्यक उपायों की ओर उन्मुख होने का निर्देश करते हैं । तीर्थंकर - पद का प्रधान कार्य है : दुःख त्रास और संकटो से दुनिया को उबारने का । अतः वह श्रेष्ठ पद कहलाता है !
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org