________________
२९ भावपूजा मुनिराज ! आतमदेव की आपको पूजा करनी है । स्नान करना है और ललाट-प्रदेश पर तिलक भी लाना है ! देव के गले में पुष्पमाला आरोपित करनी है और धूप-दीप भी करना
किसी प्रकार के बाह्य द्रव्य की अपेक्षा नहीं, ना ही कोई बाह्य प्रवृत्ति ! यह है मानसिक भूमिका का पूजनअर्चना । वैसे, ऐसा पूजन-अर्चन करने का अधिकार सिर्फ साधु-श्रमणों को ही है, लेकिन गृहस्थ नहीं कर सकते, ऐसी बात नहीं है । गृहस्थ भो बेशक कर सकते हैं...। परन्तु वे साधना-आराधना की दृष्टिवाले हों।
कभी-कभार तो कर लेना ऐसी अद्भूत भावपूजा ! अपूर्ण आहलाद की अनुभूति होगी।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org