________________
२५. परिग्रह-त्याग
परिग्रह ! बाकइ इस 'ग्रह' का प्रभाव सकल विश्व पर छाया हुआ है! आश्चर्य इस बात का है कि मानव अन्य ग्रहों के शिकंजे से मुक्त होने के लिए आकुल-व्याकुल है, जबकि इसकी प्राप्ति के लिए जमीनआसमान एक कर देता है । मानवमात्र पर इसका कितना जबरदस्त असर है- यह तुम्हें जानना ही होगा । दिल को कंपायमान करने वाली और धन-मूर्छा को कंपायमान करने वाली परिग्रह की अजीबोगरीब बातें पढकर तुम्हें एक नयी दिव्य दृष्टि प्राप्त होगी ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org