________________
लेश्या ध्यान- (४)
४. हरा रंग हृदय और रक्तसंचार तंत्र को प्राणवान बनाता है। मानसिक तनाव को कम करता है। इसके अधिक प्रयोग से पिट्युटरी और मांसपेशियों के ऊतकों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
५. नीला रंग चयापचय की वृद्धि करता है। रक्तकणों का परिशोधन करता है ।
६. बैंगनी रंग शरीर में पोटेशियम का संतुलन करता है। यह ट्यूमर के विकास को अवरुद्ध करता है ।
७. गुलाबी रंग भावात्मक विकास में महत्त्व - पूर्ण भूमिका निभाता है।
८. सफेद रंग सभी बीमारियों को दूर करने में निमित्त बनता है। यह असीम शक्तिदायक है। जब रोग का सही निदान न हो तब सफेद रंग का ध्यान विशेषतः लाभप्रद होता है।
०३ मई
२०००
भीतर की ओर
१४०
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org