________________
SDAY
लेश्या ध्यान- (३)
लेश्या का सम्बन्ध रंग के साथ है। रंग हमारे शारीरिक तंत्र को प्रभावित करता है ।
१. लाल रंग एड्रीनल ग्लैण्ड को उत्तेजित करता है। शरीर में स्फूर्ति व सक्रियता को बढ़ाता है। रक्त संबंधी सभी रोगों पर प्रभाव डालता है।
२. नारंगी रंग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है । फेफड़ा, पेन्क्रियाज और प्लीहा को सशक्त बनाता है । केल्शियम की अभिवृद्धि करता है। नाड़ी की गति बढ़ती है, रक्तचाप सामान्य रहता है, फेफड़ों एवं छाती से संबंधित रोगों के लिए उपयोगी होता है।
३. पीला रंग मांसपेशियों की मजबूती और पाचन संस्थान को स्वस्थ रखने में सहायक है । छोटी आंत और बड़ी आंत संबंधी बीमारियों में प्रभावकारी है।
०२ मई
२०००
भीतर की ओर
१३६
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org