________________
55 (5)
रंगपूर्ति की प्रक्रिया
श्वास में सब रंग हैं। श्वास के साथ ये सब हमारे भीतर जाते हैं और हमें प्रभावित भी करते हैं। जब हम आकाशमण्डल में फैले हुए रंग के परमाणुओं के ग्रहण का संकल्प करते हैं तब श्वास के रंगों की शक्ति अधिक बढ़ जाती है। इसलिए जिस रंग का श्वास लेना हो, उस रंग के परमाणुओं के ग्रहण का संकल्प करें और उस संकल्प के साथ श्वास लें। इससे अभिलषित रंग की पूर्ति होगी और उस रंग की कमी से होने वाली समस्या का समाधान होगा।
०७ मई २०००
भीतर की ओर
१४४
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org