________________
आप्तवाणी श्रेणी - १४ भाग - १
खंड - १
विभाव - विशेषभाव - व्यतिरेक गुण
[१]
विभाव की वैज्ञानिक समझ
विश्व की उत्पत्ति का मूल कारण
प्रश्नकर्ता: परमात्मा को विश्व की उत्पत्ति का मूल कारण भी कहते हैं न?
दादाश्री : परमात्मा को मूल कारण कहते हैं । मूल कारण तो हैं ही न ! लेकिन मूल कारण संयोगी संबंधों की वजह से हैं, स्वतंत्र संबंध से नहीं।
प्रश्नकर्ता : वह समझाइए ।
दादाश्री : भगवान स्वतंत्र कारण नहीं हैं । कहना हो तो, यदि खोजेंगे तो कारण मिलेगा तो सही लेकिन उसमें वे खुद स्वतंत्र कारण नहीं बने हैं। अब यदि वे स्वतंत्र (कारण) होते तो मूल कारण कहलाते और यदि किसी के दबाव से बने हों तो ?