________________
जितनी शाति अपेक्षित होती है वह उस समय थी। ग्रामीण लोग भी काफी आये थे। हाथो मे जिनके अधिकतर लाठिया थी। यहाँ उत्तरप्रदेश मे लोग लडाकू बहुत होते हैं । अत बच्चे भी वचपन से ही हाथ मे लाठी रखना सीख जाते है । इसका ही तो यह प्रतिफल है कि उत्तरप्रदेश की जेले अपराधियो से भरी रहती है। छोटी-छोटी बातो पर भी लोग लड पडते है। हत्या के 'केस' भी यहाँ आए दिन होते रहते हैं। लाठी तो अपने आप मे निर्जीव है । उसे सुरक्षा के लिए भी प्रयुक्त किया जा सकता है तथा आक्रमण के लिए भी। आक्रमण होता है तब सुरक्षा की आवश्यकता होती है । पर लाठी हाथ मे रहती है तो आक्रमण को बहुत जल्दी उभरने का अवसर मिल जाता है।
प्रार्थना के पश्चात् प्रवचन हुआ। अन्त मे बहुत सारे ग्रामीणो ने मद्यपान का त्याग किया।