________________
के चिकित्सको की लोभ-वृत्ति का एक स्पष्ट उदाहरण है। नौजवान के कोई विशेष बीमारी नहीं थी। पर डाक्टर ने कहा इसका आपरेशन करवाना पडेगा। यदि हास्पिटिल मे आपरेशन होता तो डा० महोदय के कुछ भी हाथ नहीं लगता । अतः उन्होने किसी प्रकार सेठ के घर पर ही आपरेशन करवाने के लिए राजी कर लिया। घर पर सारे औजार तो आ नहीं सकते थे। अत औजारो के अभाव मे आपरेशन करतेकरते ही लडके ने सदा के लिए हिलना-डुलना बन्द कर दिया । डाक्टर
तो अपने रुपये ले लिये पर सेठ अव अपने लडके को किसके पास से लेता? इस प्रकार एक नही अनेको उदाहरण है, जिन्होने चिकित्सा क्षेत्र गंदा कर दिया है । इस अवस्था मे वहा कैसे रहा जा सकता है। पर फिर भी मैं पलायन नही करना चाहता। आपकी शिक्षा के अनुसार अपने क्षेत्र में काम करते हुए ही अपनी नैतिकता को निभाऊगा।
डा. वागची बडे सरल, सादे और मिलनसार व्यक्ति हैं। यहा के सेठिया परिवार से उसका काफी परिचय है।