Book Title: Jan Jan ke Bich Acharya Shri Tulsi Part 02
Author(s): Hansraj Baccharaj Nahta
Publisher: Meghraj Sanchiyalal Nahta

View full book text
Previous | Next

Page 180
________________ १७२ वृद्धावस्था मे भी उनके तप. स्वाध्याय का क्रम अनवरत चल रहा है। जैसे कि पातजल मे कहा गया है-"कायेन्द्रिय शुद्धिरशुद्धि-क्षयात् तपसः" बदनाजी का शरीर भी तपोभिषिक्त होकर कातिमान हो गया। इस वृद्धावस्था मे भी उनका क, ख, ग सीखना प्रारभ है। जो निश्चय ही समाज के वृद्ध लोगो के लिए एक मार्ग-दर्शन जैसा है। प्रौढ-शिक्षण की दृष्टि से यह उदाहरण अत्यन्त मोहक है। अपने आगन मे आज अपने विजयी पुत्रो के चरणो के रज-करणो का स्पर्श पाकर जैसे उनकी चिर-मौन साधना आज मुखरित हो गई थी। वे कहने लगी-आचार्यप्रवर ! आपने तो मुझ बुढ़िया को भुला ही दिया । बहुत दिनो के बाद आज मुझे इस मुख-दर्शन का अवसर मिला है । प्राचार्यश्री ने भी इस भावना को व्यापक बनाकर कितना सुन्दर समाधान किया था। कहने लगे-आपके लिए तो ये सारे साधु-साध्विया पुत्र-पुत्रीवत् ही है । अत भले मैं यहा देरी से आया हू, पर मैंने समय-समय पर साधु-साध्वियो को तो भेजा ही है। पर वे तो आज सभल ही नहीं रही थी। हर्ष गद्गद् गिरा मे कुछ कहना चाहती थी । पर शब्द जैसे भावो की गरिमा को सहने मे असमर्थ हो रहे थे। कुछ साध्वियो ने उन्हे सुझाया आप ऐसा निवेदन करें। पर प्राचार्यश्री ने उन्हें रोक दिया। कहने लगे--तुम अपनी बनावट रहने दो । इनके मानस के जो प्राकृतिक भाव है वे ही मुझे अच्छे लगते हैं । कृत्रिमता मे वह मिठास नही होता जो प्रकृति मे रहता है । ___ अत मे प्राचार्यश्री ने अपनी यात्रा के अनेक मधुर सस्मरणो से उपस्थित लोगो को मत्र-मुग्ध बना दिया। लोग चाहते थे जैसे यह अमित अमृत-वर्षण अविराम होता ही रहे । पर समय तो अपनी गति से चलता ही जाता है । अत. आचार्यश्री को कार्यक्रम भी सम्पन्न करना ही पड़ा।

Loading...

Page Navigation
1 ... 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233