________________
१९१
देखनी है तो उसके लिए बडे प्रयास की आवश्यकता होगी। विधान सभा मे कुसियो पर बैठ कर उनमे कार्य नही किया जा सकता। जब बड़े लोग ग्रामीण क्षेत्रो को महत्व देंगे तब ही वहा सुधार की कोई कल्पना की जा सकती है। पर आज तो सभी लोग शहरी क्षेत्रो की ओर दौड़ रहे हैं। कार्यकर्ता भी गावो मे रहना पसद नहीं करते। ऐसी स्थिति में केवल चर्चामो से कैसे काम चलेगा? धार्मिक दृष्टि से उन्नत होते हुए भी सामाजिक जीवन पिछड़ा हुआ है।