________________
२६-१-६०
२६ जनवरी भारत के इतिहास का एक महत्त्वपूर्ण पृष्ठ है । आज के दिन भारत ने अपने सविधान को मान्यता दी थी । श्रतः सभी लोग हर्षोद्रेक से आप्लावित हो रहे थे। दिल्ली भारत की राजधानी है प्रत. यहां यह दिवस बडी धूमधाम से मनाया जाता है । बहुत दिनो से लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे । दूर-दूर से अनेक लोग विशेष रूप से यहां आये हुए थे । प्रात काल राजधानी के प्रमुख मार्गों से होकर केन्द्रीय सरकार तथा विभिन्न राज्य सरकारो की ओर से भव्य झाकियो का प्रदर्शन किया गया। देश के विकास विभव को भी विभिन्न झांकियो के माध्यम से अच्छे ढंग से प्रदर्शित किया गया था ।