________________
१५७
लगा । कुछ लोग समझते है यहा स्थली-प्रान्त में सत-जनो को क्या कठिनाई हो सकती है ? खूब आराम से रहते है। पर कभी जब रहने के लिए स्थान ही नहीं मिल सकता तो रोटी-पानी की तो बात ही अलग है ? हा, सतो को तो इन कठिनाइयो मे भी हसना चाहिए । पर जो स्थिति है वह तो स्पष्ट ही है।